कुछ ही घंटों का वक्त बचा है. जब दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्रपति भारत की धरती पर कदम रखने वाला है. कुछ घंटे बाद ट्रंप का एयरफोर्स वन विमान अहमदाबाद के एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला है. ट्रंप की अगवानी के लिए भारत जितना तैयार है, उससे कहीं ज्यादा हिंदुस्तान आने के लिए ट्रंप बेकरार हैं. रविवार शाम को भारत के लिए उड़ान भरने से पहले राष्ट्रपति ट्रंप बेहद उत्साहित दिखे. व्हाइट हाउस में ट्रंप ने खुलकर कहा कि अबतक के सबसे बड़े इवेंट में मैं अपने दोस्त मोदी के साथ मिलने के लिए रोमांचित हूं. दिन में 11 बजकर 40 मिनट पर ट्रंप का एयरफोर्स वन विमान अहमदाबाद पहुंचेगा. गुजरात के सबसे बड़े शहर में मेहमाननवाजी की पूरी तैयारी हो चुकी है. एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम और साबरमती आश्रम से मोटेरा तक सड़क का चप्पा चप्पा भारत- अमेरिका और मोदी-ट्रंप की दोस्ती की गवाही दे रहा है. कदम कदम पर भारत और अमेरिका के झंडे लहरा रहे हैं. मोदी और ट्रंप के बैनर पोस्टर रास्ते की शान बढ़ा रहे हैं. ऐसा लग रहा है मानो कोई अपना अपनों के पास आ रहा है.
Looking forward to be with the people of India, US President Donald Trump on Sunday left for a historic visit to the country, which officials said will demonstrate strong and enduring ties between the two largest democracies of the world and significantly ramp up the defence and strategic ties. Trump is accompanied by First Lady Melania, daughter Ivanka, son-in-law Jared Kushner and the top brass of his administration.