एनआईए अफसर तंजील अहमद के हत्यारों का कोई सुराग जांच एजेंसियों को अबतक नहीं मिल पाया है. लेकिन एक सीसीटीवी और उस शादी का वीडियो जांच एजेंसियों को मिल गया है. जिस शादी से तंजील अहमद हत्या के वक्त लौट रहे थे. इन वीडियो से कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद की जा रही है.