हत्या के आरोप में पंजाब के फजिल्का जेल के भीतर कैद शिवलाल डोडा न सिर्फ डीलक्स कोठरी का लुत्फ उठा रहा है, बल्कि उसने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अकाली दल के नेताओं और अपने गुुर्गों के साथ जेल के भीतर ही बैठक की. पंजाब के भीतर चुनाव लड़ रही दूसरी पार्टियों ने ऐसे में वर्तमान सरकार और व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए हैं.