कोरोना के आंकड़े आज 20 लाख को पार कर गए. लेकिन अब कोरोना के इन आंकड़ों से न हमें फर्क पड़ रहा है, न सरकारों को?आजतक ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई को लेकर मूड ऑफ दे नेशन (MOTN) यानी लोगों का मिजाज जानने की कोशिश की. इस सर्वे को 19 राज्यों को शामिल किया गया जिसमें 48 फीसदी लोग मानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अच्छा काम किया जबकि 29 फीसदी लोग मानते हैं कि बहुत अच्छा काम किया गया. देखें वीडियो.