न्यू इयर से पहले मुस्लिम महिलाओं को पीएम मोदी का संदेश, तीन तलाक और हज के लिए मेहरम खत्म करने पर दी शुभकामनाएं, कहा नए साल से पहले ही नई शरुआत हुई. पीएम ने कहा, 'हमारी जानकारी में बात आई कि यदि कोई मुस्लिम महिला, हज यात्रा के लिए जाना चाहती है तो वह मेहरम या मेल गार्जियन के बिना नहीं जा सकती है. ये भेदभाव क्यों? मैं जब उसकी गहराई में गया, तो मैं हैरान हो गया कि आजादी के 70 साल बाद भी ये शर्तें लगाने वाले हम ही लोग थे. दशकों से मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा था, लेकिन इस पर कोई चर्चा ही नहीं थी.'