आजतक के शो हल्ला बोल में सियासत चमकाने वाले नेताओं के भड़काऊ बयानों पर चर्चा के दौरान मौलाना अंसार रजा ने सामाजिक कार्यकर्ता सुबुही खान के तर्कों पर तंज करते हुए कहा- इतना तो BJP को शाहनवाज हुसैन भी नहीं डिफेंड कर सकते. लाइव शो पर मौलाना अंसार रजा ने शाहनवाज हुसैन के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए. बता दें, ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान ने कहा था- हम पंद्रह करोड़ हैं और 100 करोड़ पर भारी हैं. हम अपनी आजादी छीनकर लेंगे. बात नागरिकता कानून की और चर्चा विरोध कर रही महिलाओं की हो रही थी तो वारिस पठान ने ओवैसी के बगल में खड़े होकर जहर उगल दिया. उधर, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अपने बयानों में जहर घोल गए. हिंसा के दौरान गोलीबारी को लेकर उन्होंने कहा कि अगर कोई मरने के लिए ही आ रहा है तो जिंदा कहां से हो जाएगा. दिलचस्प ये कि प्रदर्शनकारी लोकतंत्र और संविधान की दुहाई दे रहे हैं तो दूसरी ओर अपनी सियासत चमकाने वाले नेता भड़काऊ बयानों की भट्ठी जलाकर सियासी रोटियां सेक रहे हैं. हल्ला बोल में आज इसी मुद्दे पर चर्चा हुई. देखें तीखी बहस.
Chairman of Muslim outfit Gharib Nawaz Foundation, Maulana Ansar Raza, took a dig at BJP leader Shahnawaz Hussain for planting people like Subuhi Khan(social activist) to defend the saffron party. During debate on Aaj Tak show Halla Bol, Maulana Ansar Raza criticised social activist for defending UP CM Yogi Adityanath's provoking remarks. Ansar Raza shouts Zindabad slogans for BJP leader Shahnawaz Hussain, one of the panelist on the show, saying she is defending BJP better than him. Watch the heated debate here.