दिल्ली में भूख से तीन बच्चियों की मौत के बाद नेताओं की बयानबाजी और राजनीति जारी है. इसी कड़ी में अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उपवास करने का ऐलान किया है. घटनास्थल पर पहुंचे मनोज तिवारी ने जब आजतक से बात की तो इस दौरान भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि बच्चियों की मां को जब मैंने केला खाने को दिया तो एक निवाला खाने में उन्हें करीब 3 मिनट का वक्त लगा.