मेघदूत के स्पेशल एपिसोड में भोजपुरी लोकगायिका के तौर पर पूरी दुनिया में मशहूर मालिनी अवस्थी को सावने के गीत गाते हुए सुनिए. देखिए और सुनिए कि कैसे मालिनी अवस्थी का अंदाजे बयां सावन में बरसने वाले मेघ जैसा है. देखें कि मालिनी अवस्थी की आवाज कैसे ठीक उसी तरह अच्छी लगती है जैसे मेघों का बरसना सूखे जमीन को एक झटके तरबतर और ताजा कर देता है. देखें-सुनें वीडियो...