मेजर आदित्य कुमार और राइफलमैन औरंगजेब समेत सशस्त्र बलों के 20 जवानों को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया है. औरंगजेब को शौर्य पुरस्कार दिया जाएगा. 44 राष्ट्रीय राइफल्स से ताल्लुक रखने वाले औरंगजेब का गोलियों से छलनी शव पुलवामा में कलामपुरा से करीब 10 किलोमीटर दूर मिला था. मेजर आदित्य को 2017 में कश्मीर में पत्थरबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शौर्य चक्र दिया जाएगा. सिपाही वी पाल सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र के लिए नामित किया गया है.