महाराष्ट्र का सियासी गणित बदल चुका है. फडणवीस को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा और वहीं नए मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे ने सीएम की कुर्सी संभाल ली है. आज महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) को बहुमत साबित करना है. एनसीपी-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन के पास अपने 154 विधायक हैं, जबकि 288 सदस्यीय विधानसभा में 145 का आंकड़ा बहुमत के लिए चाहिए. बता दें कि तीनों पार्टियों ने मुंबई के होटल हयात में 162 विधायकों की परेड करने का दावा किया था. हॉल में 'आम्ही 162' और 'We Are 162' लिखे पोस्टर भी लगाए गए थे. देखिए फ्लोर टेस्ट के बारे में क्या कह रहे हैं कांग्रेस और एनसीपी नेता.