मॉनसून खत्म होने के कगार पर है लेकिन महाराष्ट्र में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुणे में बीती रात जोरदार बारिश हुई. मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों से लेकर घरों तक बारिश के पानी का कब्जा हो गया. बारिश से मची तबाही की तस्वीरें मोदी सरकार के उस दावे की सच्चाई सामने लाती हैं, जिसमें मोदी सरकार ने पुणे को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में डाला था.
Pune is reeling with the worst heavy rainfall. Three hours of rain has created destruction in Pune. From roads to houses to shops, almost everything is submerged in the water in Pune. The visuals of Pune rain are horrifying. With just 3 hours of rain, the smart city of 3000 crores is destroyed. Watch video.