मुरैना में राइफल दिखाने वाले युवक की पहचान कर ली गई है. 2 अप्रैल को भारत बंद की हिंसा के दौरान ये शख्स राइफल लहराते छत पर नजर आया था. जिसकी तस्वीरें जारी हुई थीं...अब इस शख्स की पहचान कर ली गई हैं. जिसका नाम भूटा जाटव बताया जा रहा है....जिस पर एनएसए का केस दर्ज किया गया है...हालांकि अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.