पुणे में एमएनएस की फिल्मी गुंडागर्दी सामने आई है. मल्टिप्लेक्स सिनेमा मे 5 रुपय का पॉपकॉर्न 250 रुपय को क्यो बेचा जा रहा है. पुणे के सिनेमा मे MNS कार्यकर्ताओ ने मनेजर से इसके बारे मे सवाल किये और MNS स्टाइल से मनेजर से धुलाई की है. पुलिस ने MNS कार्यकर्ताओ पर मामला दर्ज किया है लेकिंन किसी की गिरफ्तारि नही हुई है. MNS का कहना है के पुणे के अन्य मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल मे ऐसे आन्दोलन करेंगे.