लखनऊ के चारबाग स्थित होटल एसएसजे इंटरनेशनल में सुबह 4 बजे करीब भीषण आग लग गई. लपटें तेजी से फैलते हुए बगल में बने होटल विराट तक जा पहुंची. अग्निकांड में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सिविल व बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग होटल एसएसजे इंटरनेशनल के बेसमेंट में बने बीयर बार से शुरू हुई. चंद मिनटों में ही आग ने पांच मंजिला होटल को चपेट में ले लिया. लपटें उठती देख होटल कर्मचारी मौके से भाग निकले. इस बीच होटल के अलग-अलग कमरों में रूके लोग अंदर ही फंस गये और अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना दम कल कंट्रोल रूम को दी. इस दौरान आग फैलते हुए बगल के होटल विराट तक जा पहुंची. सुबह के वक्त गहरी नींद में सो रहे लोगों को संभालने का मौका तक नहीं मिला.