लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने मंगलवार रात कॉलेज प्रबंधन को ही बंधक बना लिया. छात्रों का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रबंधन हॉस्टल की अलॉटमेंट में धांधली कर रहा है, जिससे जरूरतमंद छात्र हॉस्टल की सुविधा से महरूम हैं. विश्वविद्यालय के वीसी की मानें तो इस आंदोलन में छात्रों की भूमिका कम और बाहरी तत्व की दखल ज्यादा है. इसको लेकर कुलपति सहित कई प्रोफेसरों को भी बंधक बना लिया गया है.