प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर चनैनी-नाशरी के बीच देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद मोदी ने खुली जीप में सुरंग का जायजा लिया. यह सुरंग जम्मू से श्रीनगर की दूरी को 30 किमी कम करेगी साथ ही इससे करीब 27 लाख रुपए का ईंधन रोजाना बचेगा.
पीएम मोदी ने सुरंग को दिलों को जोड़ने वाला नेटवर्क बताया. ये सुरंग भारत की तकनीकी दक्षता की एक अद्भुत मिसाल है. करीब 5 साल में बनकर तैयार हुई इस सुरंग को देश की सबसे आधुनिक सुरंग बताया जा रहा है. पीएम मोदी ने कश्मीर की जनता को सुरंग की सौगात देकर उन्हें दिल्ली के और करीब लाने की कोशिश की है.