संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन सदन में सांसदों के हंगामे से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला खासा नाराज दिखे. मंगलवार को जब कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही विपक्षी दलों के सांसदों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी. इस पर स्पीकर ने सांसदों को वेल में नहीं आने की चेतावनी दी, साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा करते हैं तो उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. वीडियो देखें.