गुजरात के अमरेली से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें शेर बाइक सवार युवकों से डरकर भागते दिखाई दे रहे हैं. बाइक सवार युवकों ने शेरों के पीछे बाइक दौड़ाई और शेर डरकर भागते दिखे. युवकों ने शेर को परेशान करने और शेरों को डरकर भागते देखने की घटना को मोबाइल में कैद किया. देखिए किस तरह परेशान होकर इधर-उधर भागता दिखा शेरों का जोड़ा.