पूर्व वित्त मंत्री पी चिदबंरम के बेटे कार्ति चिदंबरम का क्या होगा? अब से थोड़ी देर में दिल्ली की सीबीआई विशेष अदालत में कार्ति चिदंबरम की पेशी है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम कोर्ट की कार्यवाही के लिए अब से थोड़ी देर पहले अपने घर निकल चुके हैं. चेन्नई से गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई ने कल कोर्ट से कहा था कि उसे 15 दिनों की रिमांड की जाए. लेकिन कार्ति चिदंबरम ने सबूत मिटाने की कोशिश और जांच में सहयोग ना करने की सीबीआई के इल्जामों को बेबुनियाद बताते हुए गिरप्तारी को राजनीति से प्रेरित बताया था. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक कल एक दिन की हिरासत मिलने के बाद सीबीआई ने कार्ति से मैराथन पूछताछ की. कार्ति से एडवांटेज और चेस मैनेजमेंट को लेकर पूछताछ की गई. कार्ति से आईएनएक्स मीडिया को विदेशी निवेश में गैर-वाजिब मंजूरी देने के बदले घूस लेने का आरोप है.