JNU में हिंसा के खिलाफ देश भर के कैंपस में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लेकिन इन प्रदर्शनों में फ्री कश्मीर के पोस्टर पर जमकर बवाल हो रहा है. पहले मुंबई और अब मैसूर विश्वविद्यालय में फ्री कश्मीर के पोस्टर लहराए गए हैं. लेकिन अब इस पर सियासी बवाल हो गया है. हालांकि पोस्टर लहराने वालों का कहना है कि फ्री कश्मीर से उनका मतलब कश्मीर को पाबंदी से आजादी देना है. जिन जिन शहरों में आरोप लगा है वहां इसकी जांच भी शुरु हो गई है. देखिए ये रिपोर्ट.
The display of Free Kashmir poster during the protest has raised a storm. The Free Kashmir poster first appeared in Mumbai and then was seen in Delhi protest. Watch video.