बीती रात खारदुंगला पास में ही एक और बड़ा तूफान आया. खुशकिस्मति यह रही कि इस तूफान में किसी की जान नहीं गई. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही खारदुंगला पास में आए बर्फीले तूफान में 10 लोगों की मौत हो गई थी. यहां सड़क पर बर्फ का पहाड़ गिरने से 10 लोग उसमें दब गए थे. सभी लोग दो ट्रकों में थे. हादसे में सभी की मौत हो गई थी. देखें- ये पूरा वीडियो.