जम्मू-कश्मीर में एक बार आतंकियों ने बड़ी करतूत को अंजाम दिया है. आतंकियों ने जम्मू के सुंजुवां आर्मी कैंप को निशाना बनाया है. इस हमले में अब तक दो जवानों के घायल होने की खबर है. साथ ही एक जवान की बेटी भी हमले में घायल हुई है. बताया जा रहा है कि ये आत्मघाती हमला तड़के सुबह 5 बजे किया गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, 3-4 आतंकी कैंप की जाली काटकर अंदर घुसे. इसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू की. आतंकियों के इस हमले का सेना की क्विक रिएक्शन टीम ने जवाब दिया. हालांकि, अभी तक आतंकियों को न्यूट्रलाइज किए जाने की खबर नहीं आई है. ताजा जानकारी के मुताबिक, ये सभी आतंकी आर्मी कैंप के रिहायशी इलाके में घुसे हैं.