भारत पर आतंकियों की नापाक नजर है. खतरा तिहरा है, जैश-ए-मोहम्मद, आईएसआईएस के बाद अल कायदा भी भारत में आतंक का जाल बिछाने में लगा है. इस साजिश का खुलासा अल कायदा के कमांडर की गिरफ्तारी से हुआ. जिसे दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से दबोचा.