हिमाचल प्रदेश में जयराम ठाकुर को नया मुख्यमंत्री चुन लिया गया है. हिमाचल में नई बीजेपी सरकार 27 दिसंबर को शपथ लेगी. शिमला में अब से कुछ देर पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर भी मौजूद थे. प्रेम कुमार धूमल ने जयराम के नाम का प्रस्ताव रखा और सभी विधायकों ने उस पर मुहर लगाई. इसके बाद नरेंद्र तोमर ने जयराम को मुख्यमंत्री बनाए जाने का औपचापिक ऐलान किया. जयराम ने धूमल के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी लिया.