अब बात उस योद्धा की. जिसका जनाजा निकला तो पूरे देश की आंखे नम हों गईं. गम और गुस्से से हर शख्स भर गया. सबने एक सुर में कहा कि शहीद औरंगजेब की शहादत का बदला लिया जाए. आतंक पर करारा प्रहार किया जाए.