कोरोना काल में सियासी बवाल धामिर्क स्थल की दान पेटी तक पहुंच गए हैं. देश में जो आर्थिक संकट पैदा हुआ है. उसके चलते व्यक्तियों और संस्थाओं के पास जो सोना पड़ा है उसे बैंकों में जमा करने की अपील जो कर्ज के रूप में देकर ब्याज जमा किया जाए. देश में ऐसे मंदिरों की कमी नहीं जिनके ट्रस्ट के पास अकूत संपत्ति है. लॉकडाउन से पहले मंदिरों में रोजाना भक्त दौलत बरसाते थे, अब कोरोना काल में इन्हीं मंदिरों के चढ़ावे पर सियासत शुरू हो गई है. भगवान विष्णु का तिरुवनंतपुरम स्थित पद्मनाभ मंदिर स्थापत्य कला में अपनी भव्यता के साथ-साथ अपने वैभव के लिए भी दुनिया भर में मशहूर है. एक अनुमान के मुताबिक पद्मनाभ मंदिर के खजाने में 1300 टन सोना है. मंदिर में स्थापित भगवान विष्णु की सोने की मूर्ति ही 500 करोड़ रुपये की बताई जाती है. यहां 18 फुट लंबा ढाई किलो का सोने का नेकलेस भी है.