बीजेपी महासचिव राम माधव ने कहा कि पिछले पांच साल में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में कई मोर्चों पर सफलता पाई है. हमने बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया किया, आतंकियों के ओवर ग्राउंड सपोर्ट को खत्म किया. इसके साथ ही विकास के मोर्चे पर उल्लेखनीय कार्य हुआ. आज कश्मीर का बड़ा हिस्सा शांत है. इसके अलावा राम माधव ने कहा कि अनुच्छेद 370 सिर्फ कश्मीर के लिए मुद्दा है, लेकिन जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में नहीं. क्योंकि कश्मीर में ऐसी शक्तियां हैं जो इस पर राजनीति करती हैं. अनुच्छेद 35-ए संसदीय प्रक्रिया के तहत नहीं जोड़ा गया, बल्कि राष्ट्रपति के आदेश पर जोड़ा गया. सुप्रीम कोर्ट में यह मामला है कोर्ट का फैसला आने पर संसद निर्णय लेगी.