बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019 में पहुंचे. इस सेशन को सुशांत मेहता ने मॉडरेट किया. सेशन में करण जौहर ने बॉलीवुड के तमाम आयामों पर बातचीत की. करण जौहर से जब पूछा गया कि क्या वह बॉलीवुड के राजा नहीं हैं? तो उन्होंने कहा, बिलकुल भी नहीं. मुझे लगता है यदि कोई बॉलीवुड का राजा है तो वो है कंटेंट (कहानी). मुझे लगता है कि हम सभी उसी के आधार पर काम करते हैं. सिर्फ कहानी ही बॉलीवुड की राजा है और कोई राजा नहीं है, कोई और रानी नहीं है. कोई भी शासक नहीं हैं.