पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा एयर स्ट्राइक के बाद कांग्रेस और विपक्षी दलों का रवैया जिम्मेदारी भरा रहा. कांग्रेस ने कार्य समिति की बैठक रद्द कर दी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इसका श्रेय ले रहे हैं. बीजेपी के अध्यक्ष राजनीतिक रैलियों में श्रेय ले रहे हैं. वायुसेना बीजेपी की नहीं है. वायुसेना पूरी देश की है. वायुसेना ने कभी नहीं कहा कि हमने कितने लोगों को मारा. हम सरकार पर भरोसा कर रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने सरकार के दावों का खंडन किया.