इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2018 के सत्र 'अयोध्या: द पॉलिटिक्स ऑफ हेट' में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, मुंबई कांग्रेस के संजय निरुपम और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हिस्सा लिया. इस सत्र का संचालन टीवी टुडे के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल ने किया. इस बहस में बीजेपी पर आरोप लगाया गया कि बीजेपी राम मंदिर बनवाना नहीं चाहती, बस उस पर राजनीति करना चाहती है. वहीं कांग्रेस पर बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने तो राम के अस्तित्व को ही नकार दिया था. जबकि ओवैसी ने कहा कि अयोध्या मामला आस्था का नहीं, जमीन का विवाद है. कोर्ट किसी के आस्था और विश्वास पर फैसला नहीं देगी. तीनों ही मेहमानों ने ये जरूर माना कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला ही सर्वमान्य होगा.