भारत अपने 71वें गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है और पाकिस्तान अपने अस्तित्व का मातम. दावोस में इमरान ख़ान की ज़ुबानी बेबसी पाकिस्तान के आर्थिक हालात का आईना है. तो भारत में बात केवल गर्व की है, शौर्य की है, स्वाभिमान की है. परेड भारत के गणतंत्र की लेकिन दिल दहल जाएगा पाकिस्तान का, तस्वीरें भारत के शौर्य की लेकिन कमतरी के अहसास से दब जाएगा पाकिस्तान, ये उत्सव है भारत के संविधान के पर्व का लेकिन अपने पराजित इतिहास को याद कर करके शर्म से गड़ जाएगा पाकिस्तान. देखिए ये रिपोर्ट.