हिंदुस्तान का नया दम, दुश्मन होगा बेदम. आपको याद होगा लेह में प्रधानमंत्री मोदी गरजते हुए बोले थे कि दुश्मन को शांत अपनी ताकत से ही किया जा सकता है, अक्षम कभी शांति नहीं ला सकता. इस बीच भारतीय वायुसेना की ताकत और महारत बढ़ी है, भारतीय वायुसेना के बेड़े में 5 और नए जंगी अपाचे हेलीकॉप्टर शामिल किये गये हैं, और इसमें ही चिनूक भी आये हैं.