हनीप्रीत की उम्मीद आज फिर टूट गई...कोर्ट ने उसे 17 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसी के साथ हनीप्रीत की करतूतों का खुलासा भी जारी है. हनीप्रीत को लेकर नया खुलासा ये है कि हनीप्रीत ने सिर्फ़ अपनी खुंदक के चलते राम रहीम के बेटे जसमीत इंसान का पूरा कारोबार चौपट करा दिया था. असल में हनीप्रीत राम रहीम की वारिस बनना चाहती थी और उसे जसमीत ही अपने रास्ते का रोड़ा लगता था.