एयर इंडिया... कोई वक्त था जब ये नाम एविएशन सेक्टर में भारत की साख का कारण था. कोई वक्त था जब बड़ी-बड़ी एयरलाइंस को छोड़कर लोग एयर इंडिया के धीमें सफर को अहमियत देते थे. कोई वक्त था जब सिंगापुर एयरलाइंस ने एयर इंडिया को अपना रोल मॉडल बनाया था. कर्ज़ा भी ऐसा जो सरकार के लिए भी गले की फांस बनता जा रहा है. जिसके चलते सरकार एयर इंडिया को बेचने की कोशिश में लगी हुई है. चलिए किस्सा आजतक पर हम आपको सुनाते हैं एयर इंडिया के 86 साल पुराने उस सफर की दास्तां जब एक चिट्ठियां बांटने वाले जहाज़ से शुरू हुई कंपनी देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस कंपनी बनी जो कई बुलंदिया छूने के बाद आज बंद होने के कगार पर है.