गुजरात में बाढ़ के चलते अहमदाबाद हवाई अड्डा रनवे क्षतिग्रस्त हो गया है. एअर इंडिया की दो उड़ानें को दूसरे रास्ते पर मोड़ दिया गया. वहीं, कई जलमग्न इलाकों में सैकड़ों पर लोग फंसे हुए हैं. गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि इन इलाकों से करीब 1,000 लोगों को बचाया गया और 46,000 लोगों को निचले क्षेत्रों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.