ये किसी करिश्मे से कम नहीं है कि माइनस 50 डिग्री पारे और 35 फीट नीचे 6 दिन तक बर्फ में रहकर जिंदा बचना. लेकिन लांस नायक हनुमंतप्पा जिंदा बच निकले. इसके पीछे योगा की अहम भूमिका मानी जा रही है. हनुमंतप्पा योगा अभ्यासी हैं. जानें कैसे योगा ने बचाई उनकी जान.