मथुरा में रामवृक्ष के खाक हुए साम्राज्य में खजाना होने की अफवाह के चलते जवाहरबाग में लगा लोगों का तांता. सोने-चांदी की तलाश में जमा हुए लोग. बताया जा रहा है कि किसी ने जवाहरबाग स्थित रामवृक्ष के आश्रम पर खजाना होने की अफवाह उड़ा दी है जिसके बाद लालचवश लोग आश्रम पर भागे आ रहे हैं.