आज संसद में गोरक्षकों और हिंसक भीड़ के मुद्दे पर भी जबरदस्त बहस हुई. विपक्ष के नेताओं ने इस मुद्दे पर गंभीर सवाल उठाए और इसके खिलाफ कड़े कानून बनाए जाने की मांग की. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया और कहा कि खुद प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर अपना बयान दे चुके हैं कि किसी को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है.