दिसंबर में सारी दुनिया जिस खतरे को लेकर चिंतित थी और जनवरी की शुरुआत होते ही उसी खतरे को लेकर दुनिया हैरान है. बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग की वजह से मौसम में अचानक अजीबो-गरीब बदलाव हो रहे हैं. जिसकी वजह से अमेरिका में 24 लोगों की मौत हो गई तो ब्रिटेन में बड़े पैमाने पर तबाही मच गई. हिंदुस्तान में कश्मीर से लेकर उत्तर भारत तक सर्दी में पसीने निकलने लगे हैं.
global warming cause sudden change in weather january is now not that cold