बारिश और उसके बाद बाढ़ और जलभराव से देश के कई हिस्सों में तबाही का माहौल है. फरीदाबाद से कुछ ऐसी तस्वीरे सामने आई हैं जहां सड़क पर तालाब की तरह पानी भरा हुआ है और गड्ढे में वाहन लगातार गिर रहे हैं. वाहनों के सड़क पर हुए गड्ढे में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन सरकार को इसकी कतई सुध नहीं है.
जल का प्रहार असम से गुजरात तक कहर बरपा रहा है. असम में 59 लोगों की मौत हो गई तो गुजरात में 6 लोगों की जान चली गई. राज्यों में कई नदियां उफान पर हैं. जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. गुजरात में एयरफोर्स हाईअलर्ट पर है. रेस्क्यू में हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है. बाढ़ ने गुजरात में भी जमकर कहर बरपाया है. गुजरात के कई ज़िलों में लगातार हो रही बरसात से हालात बेकाबू हो रहे हैं.