पंजाब चुनाव को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली से 'आज तक' ने खास बातचीत की है. जेटली ने पंजाब में एक बार फिर सरकार बनाने का दावा किया, तो वहीं नवजोत सिंह सिद्धू पर निजी स्वार्थ के लिए राजनीतिक सौदेबाजी का आरोप भी लगाया.
पंजाब चुनाव में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी बारे में वित्त मंत्री कहना है कि केजरीवाल के आने का फायदा या नुकसान तो बाद में पता चलेगा, लेकिन विरोधी बाट जो रहे हैं. पिछले पांच वर्षों में पंजाब सरकार ने कई विकास कार्य किए हैं.