नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा है कि एनसीपी नेता अजित पवार का भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के साथ जाना मेरे लिए हैरानी की बात थी. शरद पवार ने अजित पवार की पार्टी में वापसी पर कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की है. अजित पवार पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, महाराष्ट्र सरकार में उनके पद पर फैसला बाद में लिया जाएगा. देखें और क्या बोले शरद पवार.