ममता बनर्जी की दोनों फिल्म स्टार सांसदों ने मंगलवार को संसद में शपथ ली- नुसरत जहां ने सलाम और वंदेमातरम का नारा बुलंद किया तो मिमी चक्रवर्ती का बांग्लावाद दिखा. लोकसभा में शपथ लेने के बाद सांसद मिमी चक्रवर्ती ने आजतक से की बात, कहा काफी अच्छा रहा पहला दिन. देखिए उनसे खास बातचीत.