पंजाब की 117 और गोवा की 40 सीटों के लिए मटदान जारी है. पंजाब चुनाव में सत्ताधारी अकाली-बीजेपी से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी पहली बार मैदान में है. पंजाब में दिग्गजों समेत आम जनता अपने मताधिकार का उपयोग कर रही है.
वहीं गोवा में रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पोलिंग बूथ पहुंचकर वोट डाला. गोवा में सत्ताधारी बीजेपी का मुकाबला, कांग्रेस और शिवसेना- गोमंतक पार्टी-गोवा सुरक्षा मंच के गठबंधन से है. पंजाब में सुबह 9.30 बजे तक 8 फीसद मतदान हो चुका है.