मुंबई में मूसलाधार बारिश हो रही है लेकिन मौत हो रही है जानलेवा गड्ढों से...मुंबई से सटे कल्याण में एक बार कातिल गड्डा जानलेवा बना है. कल्याण में सड़क के गड्ढे में फंस कर एक बुजुर्ग गिर पड़ा और पीछे से आता ट्रक उसे रौंदता चला गया. मुंबई के गड्ढे में फंसकर होने वाली ये चौथी मौत है.