क्या योगी और उनके मंत्रियों का दलित प्रेम दिखावा है? गांव-गांव जाकर दलितों के घर भोजन सिर्फ प्रचार के लिए है? ये सवाल उठा है अलीगढ़ के एक गांव में योगी सरकार के मंत्री सुरेश राणा के रात्रि प्रवास से. राणा ने यहां एक दलित के घर खाना खाया, लेकिन वो खाना दलित के घर नहीं पका था बल्कि होटल से मंगवाया गया था. यहां तक कि पीने के लिए पानी भी बाहर से आया था.