आम तौर पर लोग एक और एक मिलाकर दो बनाते हैं...लेकिन आजतक की खबरों का असर और धमक ऐसा है कि एक और एक ग्यारह हो जाते हैं. हम आपको एक और एक ग्यारह में कई अहम खबरों से रूबरू कराएंगे. सबसे पहले बात गुजरात राज्यसभा चुनाव की. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल की जीत और साख दोनों ही दांव पर है. हम आपको पाकिस्तान में आतंकवादी हाफिज सईद के नेता बनने की खबर भी दिखाएंगे लेकिन पहले बात गुजरात में हो रहे राज्यसभा चुनाव की.