राजधानी में यमुना खतरे के निशान से ऊपर चली गई है. फिलहाल यमुना 204.84 मीटर के स्तर पर बह रही है और जलस्तर में लगातार बढ़त देखने को मिल रही है. सोमवार रात करीब 8 बजे हथिनी कुंड बैराज से करीब 2.16 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया.
Yamuna river is flowing above the danger level in the capital.