जीबी रोड दिल्ली का रेड लाइट एरिया है जहां कोठों पर जिस्मफरोशी का धंधा होता है. यह जगह देश की संसद भव से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर है. जीबी रोड का पूरा नाम गारस्टिन बास्टियन रोड है. वैसे तो दिखने में ये दिल्ली के किसी पुराने मार्केट-सी ही नजर आती है. लेकिन दुकानों के ऊपर सजती है औरतों की मंडी. कैसी है यहां की महिलाओं और बच्चों की जिंदगी देखिए हमारे खास कार्यक्रम सहमी गलियों में....