दिल्ली-NCR में लोगों को तपती गर्मी से राहत मिल गई. राष्ट्रीय राजधानी में और आसपास के इलाकों में आज तेज आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश हुई. आंधी और बारिश के कारण 27 उड़ानों के रास्ते बदले गए. राजधानी में 72 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में भी तेज हवा के साथ बारिश हुई. दिल्ली -एनसीआर में शाम के वक्त ही अंधेरा छा गया था.